The situation of Corona crisis in the country is now improving. In such a situation, relief has been given in lockdown in Uttar Pradesh including Delhi. In Uttar Pradesh, if the active case is less than 600, the order to remove the corona curfew is issued. And when this order was issued, at that time there were 55 districts, less than 600 districts. On Monday, 6 more districts have been named in the order of deregulation in Corona.
देश में कोरोना संकट के हालात अब सुधर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में राहत दी गई है. उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस 600 से कम होने पर कोरोना कर्फ्यू हटाने का आदेश जारी किया. और जब ये आदेश जारी किया गया था तो उस वक्त 600 से कम जिले 55 जिलों थे. सोमवार को कोरोना में ढील के आदेश में 6 और जिलों का नाम जोड़ दिया गया है
#UPUnlockGuidelines #UPUnlock #oneindiahindi