बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 2.02 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है। बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन के सीमित यूनिट ही लाये गये हैं और इनकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है, इसे भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया गया है। पूरी दुनिया में इसके सिर्फ 500 यूनिट उपलब्ध कराए गये हैं।
यहां पढ़े: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2021/bmw-x7-dark-shadow-edition-launched-india-price-rs-2-02-crore-details-017242.html