Shoaib Malik reveals Zaheer Khan, Ashish Nehra troubled him badly| Oneindia Sports

Views 22

Former captain Shoaib Malik handled Irfan pretty well, averaging 89.50 against the former Indian pacer. While speaking in an interview with Cricwick, Shoaib spoke about having success against one of the finest Indian swing bowlers who often troubled the other Pakistan batsmen during his playing days. Shoaib Malik talked about former India pacers Ashish Nehra and Zaheer Khan and how they created a problem for him and the rest of the Pakistan batsmen.

शोएब मलिक पीएसएल में हिस्सा लेने के लोए आबुधाबी पहुँच चुके हैं. आठ जून से टूर्नामेंट शुरू है. पाकिस्तान सुपर लीग का दूसरा हिस्सा आबुधाबी में ही खेला जाएगा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शोएब मलिक ने इंटरव्यू दिया है. और उन्होंने ढेर सारी बातें की है. शोएब मलिक ने सबसे बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि दो ऐसे भारतीय गेंदबाज थे. जिनका सामना करने में पाकिस्तान के इस बल्लेबाज के पसीने छूटते थे. ये राज की बात शोएब मलिक ने बताई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के मुताबिक असली खतरा ज़हीर खान और आशीष नेहरा थे. शोएब ने कहा कि उन्हें इरफान के सामने कभी दिक्कत नहीं हुई.

#ZaheerKhan #ShoaibMalik #AshishNehra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS