'मैं भारत के हिंदू भाइयों को मैसेज देना चाहता हूँ कि अरब में जब कोरोना आया तो हमने धर्म-पहचान-देश देखे बिना सबको बराबर का इलाज दिया. मैं कहता हूँ कुछ बुरे लोगों को अपने देश का नाम ख़राब मत करने दीजिये, हिंसा की बात मत कीजिये, मैं चाहता हूँ भारत में प्रगति हो और शांति हो, क्योंकि एक मज़बूत भारत में ही सबकी भलाई है.' अरब न्यूज़ के पूर्व संपादक ख़ालिद अल-मीना की द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी से ख़ास बातचीत.