Team India has never won his first England tour games since 1986. Team India toured seven times after 1986 test series, in which Team India lost 5 times against England in first match of test Series, and played draw test twice. Now, Team India is in England under Virat Kohli Captaincy. Virat Kohli eyes World Test championship Trophy and then five match test series against England, Scheduled to start from 4th of August. But, Will Virat Kohli break the first game loss jinx in WTC Final 2021?
Team India के लिए Engalnd दौरा हमेशा से मुश्किल भरा रहा है. आसान नहीं होता है England की कंडिशन में जीत दर्ज करना. आखिरी बार Team India ने Rahul Dravid की कप्तानी में Team India ने टेस्ट सीरिज में जीत हासिल की थी. इसके बाद से Team India को हमेशा England में हार का ही सामना करना पड़ा है. Team India काफी मजबूत है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन, ये भी एक सच्चाई है कि पिछले 35 सालों में England Tour पर भारत अपना पहला टेस्ट नहीं जीत पाया है. World Test Championship का फाइनल मुकाबला ही इस बार भारत का पहला टेस्ट होने वाला है. ऐसे में Team India पर सबसे बड़ा बोझ जीतने का है.
#TeamIndia #ViratKohli #EngalndTour