अखिलेश यादव का ‘चक्रव्यूह’ प्लान हुआ तैयार !
चुनावों में बीजेपी को घेरने की तैयारी लगातार जारी !
BJP की चाल से सपा BJP को मात देने की कर रही तैयारी
पश्चिम बंगाल के तर्ज पर होगा सत्ता के खिलाफ हल्ला बोल !
अखिलेश यादव के प्लान से बीजेपी दिख रही परेशान !
सपा नेता बोले बीजेपी नहीं कर पाएगी हमारी रणनीति का सामना !
सपा आलाकमान ने प्लान को आखिरी रूप देना किया शुरू !
देखिए आखिर इस प्लान में क्या है ऐसा खास ?
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ताधारी पार्टी को पटखनी देने के लिए समाजवादी पार्टी एक के बाद एक ऐसा प्लान तैयार कर रही है कि बीजेपी उस प्लान की तैयारी की आंधी में पत्तों की तरह उड़ जाए…अब समाजवादी पार्टी आलाकमान ने एक ऐसा चक्रव्यूह तैयार किया है जिससे सत्ताधारियों के होश फाख्ता है लेकिन सत्ताधारी ऐसा दिखा रहे हैं जैसे कि उनके खेमे पर कोई असर ही नहीं हो रहा वहीं अगर अंदर खाने देखा जाए तो सत्ताधारी पार्टी को भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर समाजवादी पार्टी के हर मास्टर प्लान का जवाब कैसे दिया जाए…पश्चिम बंगाल में मिली हार के बाद तो बीजेपी उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती और न कोई गलती दोहराना चाहती है…लेकिन पश्चिम बंगाल की हार की कसक को सपा की तैयारियों की हवा दोगुना कर देती है…अब उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों में जीत के लिए तैयारी में जुटी सपा फिर से पश्चिम बंगाल को ही मोहरा बना रही है…जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दल भी सियासी मैदान में अपनी फील्डिंग मजबूत करने में लग गए हैं…समाजवादी पार्टी आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए अलग और नई रणनीति अपनाने के लिए अपने थिंक टैंक के साथ बीते कुछ दिनों में लगातार कई बैठकें कर चुकी है…जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में वही दांव खेलने के मूड में है जो भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में खेला…यानी उन सब के लिए दरवाजे खुले हैं जो समाजवादी पार्टी की विचारधारा से मेल खाते हैं…कई दलों के नेता समाजवादी पार्टी के संपर्क में है…भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और कई विधायक अंदरूनी तौर पर सरकार से और व्यवस्था से नाराज चल रहे हैं…इस बात की जानकारी ना सिर्फ जिम्मेदार पार्टी के पदाधिकारियों को बल्कि संघ के नेताओं को भी है…समाजवादी पार्टी से जुड़े और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी नेताओं का कहना है कि निश्चित तौर पर ऐसे नेता जो भारतीय जनता पार्टी में खुद को असहज महसूस कर रहे हैं और उनकी विचारधारा समाजवादी पार्टी से मेल खाती है उन सभी का हम स्वागत करते हैं…हालांकि उस नेता ने इस बात से इनकार किया कि उनकी पार्टी खुद ऐसे नेताओं के संपर्क में है जो भाजपा में रहकर भाजपा से ही नाराज है…समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और कई विधायक समाजवादी पार्टी के संपर्क में ज़रूर हैं…उनका कहना है कि न सिर्फ भाजपा बल्कि कुछ अन्य पार्टियों के नेता भी उनके संपर्क में हैं…हालांकि ये जरूरी नहीं है कि संपर्क में रहने वाले सभी नेताओं का उनकी पार्टी में आना तय है या सभी को पार्टी में लिया ही जाए, लेकिन राजनीति में ऊंट किस करवट बैठेगा का अंदाजा किसी को नहीं होता है…पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले अगर राजनीति पर नजर डालें तो पाएंगे कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरीके से तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाई उससे एक बारगी तो टीएमसी भी सकते में आ गयी थी…पार्टी के बड़े बड़े कद्दावर और जनाधार वाले नेता भारतीय जनता प