Vat Savitri fast has special significance in Hinduism. On this day, married women keep a fast for their unbroken good fortune. It is believed that Savitri revived her husband Satyavan by sitting under a banyan tree. According to the Hindu calendar, Vat Savitri Vrat is observed every year on the new moon day of Jyeshtha month. This year this date is falling on 10th June 2021, Thursday. The special thing is that on the day of Vat Savitri fast, Sun, Moon, Mercury and Rahu will be seated in Taurus. Vat Savitri Vrat 2021: Parijan ki mrityu hui to vat savitri vrat puja kare ya nahi ?
हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन सुहागिनें अपने अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं। ऐसी मान्यता है कि वट वृक्ष के नीचे बैठकर ही सावित्री ने अपने पति सत्यवान को दोबारा जीवित कर लिया था। हिंदू पंचांग के अनुसार, वट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को रखा जाता है। इस साल यह तिथि 10 जून 2021, दिन गुरुवार को पड़ रही है। खास बात यह है कि वट सावित्री व्रत के दिन वृषभ राशि में सूर्य, चंद्रमा, बुध और राहु विराजमान रहेंगे। वीडियो में जानें परिजन की मृत्यु हुई तो वट सावित्री व्रत पूजा करें या नहीं ?
#VatSavitriVrat2021