इंग्लैंड के कार्बिस बे में जारी दुनिया के सात सबसे बड़े अर्थव्यवस्था वाले देशों के शिखर सम्मेलन जी-7 से चीन चिढ़ा हुआ है। इस बैठक को अपने खिलाफ गुटबंदी करार देते हुए चीन ने इसके सदस्य देशों को खुलेआम धमकी दी है। चीन ने ग्रुप ऑफ सेवन कहे जाने वाले इन देशों के नेताओं को स्पष्ट रूप से चेताते हुए कहा कि वे दिन खत्म हो गए जब देशों के छोटे समूह दुनिया के भाग्य का फैसला किया करते थे।#G7meet #ConferenceG7 #China