Vaccine is the only way to deal with the corona epidemic. The vaccine campaign is being accelerated in the country. However, there is a dilemma in the minds of many people whether they will be completely safe from corona after taking the vaccine. Many people have been infected with corona even after taking the vaccine. So this doubt is justified in the minds of the people. Although the number of such people is very less who have got infection after the vaccine but. How many days after taking the vaccine can he get corona infected. A recent study has been done to answer all these questions.
क्या वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना का संक्रमण हो सकता है. कई लोग इस सवाल का जवाब जानने के लिए बेचैन रहते हैं. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना का संक्रमण न के बराबर होता है. सिर्फ 4.28 प्रतिशत लोगों में ही वैक्सीन लेने के बाद कोरोना का संक्रमण पाया गया है. 95 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ. वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना संक्रमण के कुछ मामले जरूर सामने आ रहे हैं लेकिन एम्स की एक हालिया अध्ययन में नतीजे बेहद उम्मीद जगाने वाले हैं. वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण की चपेट में आए जिन लोगों पर स्टडी की गई, उनमें से किसी की भी संक्रमण से मौत नहीं हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स की तरफ से की गई अध्ययन में वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित होने वाले लोगों में से किसी की भी अप्रैल से मई के दौरान मौत नहीं हुई.
#CoronaVaccineSideEffects