Post Covid Recovery आपके पेट में बन रही Gas Acidity कितनी खतरनाक | Boldsky

Boldsky 2021-06-19

Views 152

During the Corona pandemic, we have seen people experiencing different problems. When some people got cured after getting infected, they did not know and the condition of some people became very serious, while some lost their lives. But people recovering from Corona are also facing different kinds of problems. We all know that corona virus is a respiratory problem. But this virus is equally dangerous for our digestive system. Actually, as soon as a person is infected with the Kovid virus, then this virus also destroys the healthy cells present in our intestine. According to the data, some kind of gastrointestinal symptoms have been seen in 53 percent of people infected with Kovid. Not only this, many such evidence is also slowly increasing which indicates that gastrointestinal problems are increasing due to Kovid. It should be known that gastro-intestinal problem is being seen in those people who are either recovering from corona or have been cured.

कोरोना महामारी के दौरान हमने लोगों को अलग अलग समस्याओं का अनुभव करते हुए देखा है। कुछ लोग संक्रमित होने के बाद कब ठीक हो गए उन्हे पता नहीं चला और कुछ लोगों की स्थिति बेहद गंभीर हो गई, तो वहीं कुछ की जान ही चली गई। लेकिन कोरोना से ठीक होने वाले लोगों को भी तरह तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में ऐसे भी कई मामले देखने को मिले हैं जिनमें ठीक हो रहे और ठीक हो चुके लोगों को पाचन संबंधित समस्याएं हो रही हैं। अगर आपको भी कोरोना से रिकवरी के दौरान या रिकवर होने के बाद भी पाचन संबंधित कोई दिक्कत महसूस हो रही है तो इसके लिए बिना वक्त गवाएं डॉक्टर से अपनी जांच कराएं। हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस एक सांस संबंधित समस्या है। लेकिन यह वायरस उतना ही खतरनाक हमारी पाचन क्रिया के लिए भी है। दरअसल जैसे ही व्यक्ति कोविड वायरस से संक्रमित होता है तो यह वायरस हमारे आंत में मौजूद हेल्दी सेल्स को भी नष्ट कर देता है। आंकड़ों की माने तो कोविड से संक्रमित 53 प्रतिशत लोगों में किसी न किसी तरह का गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण देखे गए हैं। यही नहीं ऐसे कई प्रमाण भी धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं जो इस ओर इशारा करते हैं कि कोविड की वजह से जठरांत्र समस्याएं बढ़ रही हैं। ज्ञात हो कि गेस्ट्रोइंडेस्टाइनल समस्या उन लोगों में देखने को मिल रही है जो या तो कोरोना से ठीक हो रहे हों या फिर ठीक हो चुके हों।

#PostCovidRecoveryGasAcidity

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS