New Zealand get the breakthrough that they were looking for as Rohit Sharma fetched a wide delivery from Kyle Jamieson and edged it to 2nd slip. The Hitman departed for 34 but not after providing a solid start for Team India along with Shubman Gill,Kyle Jamieson and edged it to 2nd slip for 34 while Shubman Gill nicked one from Neil Wagner to BJ Watling for 28.
भारत व न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। भारत को पहली पारी में रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन काइल जैमिसन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। जैमिसन ने रोहित शर्मा को 34 रन के स्कोर पर टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवा दिया। टीम इंडिया को दूसरा झटका नील वैगनर ने दिया। उन्होंने टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को 28 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया।
#WTCFinal #ShubmanGill #NeilWagner