Former Kiwi pacer Simon Doull feels lack of match practice in the run-up to the ongoing World Test Championship final against New Zealand was hurting India’s pace bowling attack.Unlike New Zealand, who played two Tests against England before the WTC final, India have been devoid of match practice ahead of the marquee clash.The Virat Kohli-led side’s last five-day match was against England in a 2-1 series win at home in March.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीन दिन का खेल हो चुका है, बारिश और बैड लाइट की वजह से सिर्फ 141 ओवर का खेल हुआ है, जबकि तीन दिन में कम से कम 270 ओवर का खेल हो जाना था। खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 101 रन बना लिए थे सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर, न्यूजीलैंड के दोनों ओपनरों ने इस दौरान शानदार शुरुआत की और पहले विकेट लिए 70 रन जोड़ दिए थे, जैसे की सबको उम्मीद थी जिस तरह से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया है वैसा ही टीम इंडिया के गेंदबाज भी करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं, टीम इंडिया की पेस बैटरी इस दौरान संघर्ष करती नजर आई।
#WTCFinal #IndvsNZ #SimonDoull