Purnima is considered very auspicious in Hinduism. On the full moon, the moon is in its full stage, religious works done on this day give special results. The day of full moon is very dear to Mata Lakshmi, on this day Mata Lakshmi can be easily pleased. According to the astronomical conditions, the condition of supermoon is being formed on Jyeshtha Purnima falling on June 24. It is also being called Strawberry Super Moon. We will tell you some such measures, which can be obtained by adopting the special grace of Lakshmi ji on the full moon day.
हिंदू धर्म में पूर्णिमा को बहुत शुभ माना जाता है। पूर्णिमा पर चंद्रमा अपनी पूर्ण कला में होता है, इस दिन किए जाने वाले धार्मिक कार्यों से विशेष फल की प्राप्ति होती है। पूर्णिमा का दिन माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है, इस दिन माता लक्ष्मी को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है। खगोलीय स्थितियों के अनुरूप आज 24 जून को पड़ने वाली ज्येष्ठ पूर्णिमा पर सुपरमून की स्थिति बन रही है। इसे स्ट्राबेरी सुपर मून भी कहा जा रहा है। हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिनको पूर्णिमा के दिन अपनाने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है।
#StrawberryMoon #SuperMoon