On June 24, i.e. today, a beautiful sight is going to be seen in the sky because of the moon. Which is being called by many names like Strawberry Moon, Red Moon, Honeymoon and many more. This is going to be the last supermoon of this year. Astronomers are looking at this astronomical event from their point of view, then astrology is assessing it from its point of view. Let us know what is its special significance according to astrology. Therefore, there is definitely mental turmoil on this date. Happiness and prosperity and good fortune are obtained in the works done in the auspicious combination formed by Thursday and full moon. Jyotishacharya Pandit Deepak Malviya also told that the moon remains in full shape from the days of the full moon day. Because of this, it will scatter more light and in the initial moments it will be seen in the red aura.
आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को अत्यंत समृद्धि प्रदान करने वाला शुभ संयोग है. अब यह योग अगले वर्ष में बनेगा. ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा को अत्यंत उत्तम माना जाता है. शास्त्रों में कहा गया है इस दिन गंगा स्नान एवं पितरों की पूजा दान का यह पर्व है. इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से युक्त होता है. ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा का स्कन्द पुराण और भविष्य पुराण में महत्व बताया गया है. ज्योतिष के मुताबिक, चंद्रमा का असर हमारे मन पर पड़ता है. इसलिए इस तिथि पर मानसिक उथल पुथल जरूर होती है. गुरुवार और पूर्णिमा से बनने वाले शुभ संयोग में किए कामों में सुख और समृद्धि तथा सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक मालवीय ने यह भी बताया कि रोज के दिनों से पूर्णिमा वाले दिन चंद्रमा पूर्ण आकार में रहता है. इस वजह से यह कहीं ज्यादा रोशनी बिखेरेगा और शुरुआत के क्षणों में यह लालिमा आभा में दिखेगा.
#StrawberrySupermoon2021