Sachin Tendulkar has predicted the New Zealand youngster to reach phenomenal heights in world cricket. Following Kyle Jamieson's exploits in the final of the World Test Championship against India, where he picked up seven wickets and scored a crucial 21 in the first innings, Sachin Tendulkar has predicted the New Zealand youngster to reach phenomenal heights in world cricket.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला गया, टीम इंडिया को मैच के छठे दिन न्यूजीलैंड ने 8 विकेटों हरा दिया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा कर लिया, फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के उभरते हुए तेज गेंदबाज Kyle Jamieson ने घातक गेंदबाजी की, Kyle Jamieson ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दोनों पारियों में आउट किया, जैमिसन के इस प्रदर्शन से भारत के महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar भी काफी प्रभावित हुए है।
#SachinTendulkar #KyleJamieson #NZTeam