Yuvraj Singh, Chris gayle, AB devillers could be seen playing in Australia with a Melbourne-based community cricket club named Mulgrave Cricket Club to play cricket for them in a third-tier tournament this summer.Mulgrave Cricket Club, which plays in Melbourne’s ECA, a competition that shot into the limelight when they secured the services of former Sri Lankan cricketers Tillakaratne Dilshan and Upul Tharanga.
टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसे सुपरस्टार हुए है जिनके रिटायर हो जाने के बाद भी उनका जलवा कम नहीं हुआ है, संन्यास लेने के बाद भी टी20 लिग्स में इनका जलवा देखने को मिलता रहता है, 'सिंक्सर किंग' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स, कुछ ऐसे ही नाम है, युवराज आईपीएल में तो नजर नहीं आ रहे लेकिन कई लिग्स में खेलते नजर आते हैं, लेकिन अब जल्द ही सारे खिलाड़ी एक साथ टी-20 मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।
#YuvrajSingh #ABD #Gayle