The first cycle of the ICC World Test Championship concluded with the Indian cricket team ending second best despite dominating the league stage of the competition. Putting behind the disappointment of the defeat in the final against New Zealand, Virat Kohli & Co. are now gearing up for the second cycle of the Test Championship.The new cycle begins for the Indian team with the 5-match Test series against England, starting August 04 at Trent Bridge.
ICC की पहली World Test Championship खत्म हो चुकी है. अब दूसरा फेज शुरू होने वाला है. एक बार फिर से दो सालों तक सभी टीमें आपस में सीरिज खेलेंगी. दूसरे फेज के लिए Team India का Schedule भी सामने आ गया है. और इस दौरान India को 19 टेस्ट मुकाबले छह टीमों के साथ खेलने हैं. दिलचस्प बात ये है कि घर पर पहली सीरीज में Team India न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलने वाली है, India को England, New Zealand, South Africa, Sri Lanka, Australia और Bangladesh के खिलाफ खेलना है. Team India को England के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करनी है।
#TeamIndia #WTCFinal2021 #IndvsNZ