कैस्टर ऑयल (Castor oil) या अरंडी का तेल स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस तेल में स्किन को हेल्दी (Castor oil for skin problems) बनाने वाले सभी तत्व मौजूद होते हैं। स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल का चलन इन दिनों काफी (Castor Oil for Skin ) तेजी से बढ़ा है। इसका इस्तेमाल पारम्परिक थेरेपी में भी किया जाता है। आइए जानते हैं स्किन से जुड़ी किन समस्याओं को कम करता है कैस्टर ऑयल?
#CastorOil #CastorOilForSkin