IPL 2021 was being conducted in India but the tournament had to be suspended indefinitely earlier this month due to a surge in COVID-19 cases in the bio-bubbles of four teams. BCCI confirmed that it has decided to move the remainder of the tournament to UAE and conduct the matches before the start of the T20 World Cup 2021. The BCCI v spoke about the likely absence of several key overseas players during the second phase of the tournament and stated that the league will be completed irrespective of their availability.
IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले युएई में खेले जाएंगे. इसी साल सितंबर और अक्तूबर के महीने में युएई में सारे मैच खेले जाएंगे. 31 मुकाबले बचे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि टूर्नामेंट मिड सितंबर से शुरू होकर मिड अक्टूबर तक चलेगा. ठीक IPL 2021 के तुरंत बाद ही टी20 विश्वकप भी खेला जाना है. इसका भी आयोजन युएई में ही होगा. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बार विदेशी खिलाड़ी IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले खेलेंगे? क्या बाकी बोर्ड इसकी इजाजत देंगे. चूँकि, कोई भी बोर्ड नहीं चाहेगा कि IPL 2021 खेलने की अनुमति दें और उनके मुख्य खिलाड़ी चोटिल हो जाए.
#IPL2021 #UAE #BCCI