बड़ों की तरह बच्चों में भी तरह-तरह की बीमारियों का होना काफी आम बात है, लेकिन अगर बीमारियां बच्चों को हो जाएं तो उनपर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है। चूंकि इस समय कोरोना ने देशभर में कहर ढाया हुआ है और बच्चों को भी संक्रमित कर रहा है, ऐसे में और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। हाल ही में आई बृहन्मुंबई महानगर पालिका के चौथे सीरो सर्वे की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि मुंबई में करीब 50 फीसदी बच्चों में कोरोना की एंटीबॉडी मिली है, यानी वे कभी न कभी कोरोना से संक्रमित रह चुके हैं। ऐसे में एंटीबॉडी बन जाने के कारण तीसरी लहर के दौरान उनमें कोरोना संक्रमण का खतरा तो कम हो गया है, लेकिन अन्य बीमारियों का खतरा तो बरकरार है, जो हमेशा से बच्चों को प्रभावित करती आई हैं।
#BeathingProblem #Coronavirus