The BCCI has decided to recommend women's cricket great Mithali Raj and premier spinner R Ashwin for Rajiv Gandhi Khel Ratna, country's highest sporting honour. For Arjuna Award, the Board will send the names of senior batsman Shikhar Dhawan, who was ignored last year, K L Rahul and pacer Jasprit Bumrah.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन और महिला टीम की मिताली राज के नाम भेजने का फैसला किया है, जबकि केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया जाएगा, बीसीसीआई के अधिकारी ने बुधवार को बताया, अर्जुन पुरस्कार के लिए किसी महिला क्रिकेटर को नामित नहीं किया गया है, खेल रत्न के लिए मिताली के नाम की सिफारिश की गई है।
#RAshwin #ArjunAward #MithaliRaj