A Bangladeshi umpire has decided to quit his profession and step away from the game after being involved in a controversial incident also involving Mahmudullah in the Dhaka Premier League T20 tournament earlier this month. Moniruzzaman was the TV umpire in the match between Gazi Group Cricketers and Prime Bank in which Mahmudullah's antics dominated the headlines after a decision went against him.
कुछ हफ्ते पहले DPL 2021 में एक बड़ी घटना हुई. Shakib Al Hasan ने अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जताई थी. और गुस्से में आकर स्टम्प पर लात मार दी थी. दो बार मैच के दौरान Shakib Al Hasan ने अम्पायर के साथ बदतमीजी की थी. काफी बुरा भला उन्होंने अम्पायर को कहा था. हालांकि, इस शर्मनाक घटना के बाद शाकिब अल हसन ने माफ़ी भी मांगी थी. लेकिन अब एक दुखद खबर सामने आ रही है. बांग्लादेशी अम्पायर अम्पायरिंग छोड़ने का फैसला किया है. बांग्लादेश के एक उभरते हुए अंपायर Moniruzzaman ने अपना प्रोफेशन छोड़ने का फैसला किया है.
#Moniruzzaman #ShakibAlHasan #Bangladesh