recent days, many cases of blood clotting after the corona vaccine have been reported from many countries. Now a new study has come out regarding blood clotting, in which it has been said that this can also happen due to wrong injection. The study claimed that the wrong way of injecting the vaccine is the cause of blood clotting. It was said in this report that if the tip of the needle does not reach the inner part of the muscle properly, then such a complaint comes to the fore if the blood vessel reaches directly into the blood vessel. This is also because sometimes the health worker who pulls the skin or applies the vaccine is not trained.
हाल के दिनों में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद खून के थक्के जमने (ब्लड क्लॉटिंग ) के कई मामले कई देशों से सामने आए। अब ब्लड क्लॉटिंग को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है जिसमें यह कहा गया है कि गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने की वजह से भी ऐसा हो सकता है। स्टडी में दावा किया गया है कि वैक्सीन इंजेक्ट करने का गलत तरीका ब्लड क्लॉटिंग का कारण है। एक क्लीनिकल ट्रायल और इटली के एक रिसर्च में यह बात सामने आई। इस रिपोर्ट में कहा गया कि सुई की टिप यानी अगला हिस्सा मसल्स के अंदर तक सही तरीके से न पहुंचकर यदि रक्त वाहिका blood vessel में सीधे पहुंच जाता है तब ऐसी शिकायत सामने आती है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि कई बार स्किन को खींचकर या वैक्सीन लगाने वाला स्वास्थ्यकर्मी प्रशिक्षित न हो।
#CoronaVaccineInjectionBloodClotting