The series starts on August 4 and the BCCI wants Shubman to return home. Subsequently, Prithvi Shaw and Devdutt Padikkal, who both are gearing up for the limited-overs tour of Sri Lanka, were reported to being Gill’s replacement. “They have left it to the selectors to name a replacement, be it Prithvi Shaw or Devdutt Padikkal or whoever,” an official privy to the developments was quoted as saying in Cricbuzz.
Team India में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. Virat Kohli, Ravi Shastri और Team India के सेलेक्टर्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. और इसी वजह से कोई न कोई रिपोर्ट्स निकलकर सामने तो आ रही है. इस मसले की असली जड़ Shubman Gill की चोट है. जब से Shubman Gill चोटिल हुए. उनके लिए विकल्प देखा जाने लगा. विकल्प के तौर पर Prithvi Shaw का नाम लिया गया. फिर खबर आई कि एक नहीं बल्कि दो ओपनर को टीम मैनेजमेंट यूके बुलाना चाहता है. Devdutt Padikkal का भी नाम सामने आया. इन दोनों ही खिलाडी को Ravi Shastri चाहते थे. और इसके लिए उन्होंने मेल भी भेजा था.
#RaviShastri #MayankAgarwal #KLRahul