Mahmudullah scored a career-best unbeaten 150 in a massive ninth wicket stand of 191 as Bangladesh moved into a strong position at the close of day two of the first test against Zimbabwe at the Harare Sports Club on Thursday.Bangladesh started the day on 294 for eight, and was eventually bowled out for 468, before Zimbabwe went to the close on 114 for one, still 354 runs adrift on the first innings.
जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने हैरान कर देने वाला खेल पहली पारी में दिखाया है, 7 जुलाई को शुरु हुए मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, और एक समय 6 विकेट 132 रन पर गंवा दिये थे, लेकिन यहां निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जोरदार संघर्ष दिखाया है और टीम ने 468 तक स्कोर को पहुंचा दिया, बांग्लादेश के Mahmudullah और Taskin Ahmed ने टेस्ट क्रिकेट में मिलकर एक रिकॉर्ड बना दिया है, दोनों ने मिलकर 9वें विकेट के लिए 191 रन की पार्टनरशिप कर दी है।
#BanvsZim #1stTest #Mahmudullah