Bangladesh registered a comprehensive victory in the one-off Test against Zimbabwe but in the final overs of the match, Blessing Muzarabani gave the viewers something to cheer for. In the 93rd over of Zimbabwe’s run chase with one wicket in hand, a win was highly unlikely but that did not stop Muzarabani to give a fitting reply to Bangladesh pacer Taskin Ahmed for what he did in the first innings. The tall lanky fast bowler hit Ahmed for a boundary and followed it up with a dance move.
बांग्लादेश ने रविवार को जिम्बाब्वे की टीम को दूसरी पारी में 256 रन पर आउट करके एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में 220 रन से बड़ी जीत दर्ज की, बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और तास्किन अहमद 4-4 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए जीत को आसान कर दिया, जिम्बाब्वे के सामने 477 रन का मुश्किल लक्ष्य था, जिम्बाब्वे की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 256 रन पर आउट हो गई, ये मैच कई मामलो में यादगार रहा, पहली पारी में बांग्लादेश का जोरदार संघर्ष देखने को मिला वहीं Blessing Muzarabani और Taskin Ahmed के बीच हुई कहासुनी ने भी ध्यान सबका खिंचा भले ही जिम्बाब्वे की टीम यह टेस्ट मैच हार गई लेकिन गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ गए।
#BanvsZim #BlessingMuzarabani #BreakDance