नई दिल्ली, 09 जुलाई। आप कई बार अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर घूमने गए होंगे,जहां अलग-अलग जानवरों के साथ आपने सांपों को भी देखा होगा। सांपों को चिड़ियाघर में एक अलग हाउस में बंद कमरे में रखा जाता है और उन्हे शीशे के इस पार से देखा जा सकता है। हालांकि शीशे के इस पार से सांपों को देखना रोमांचक अनुभव होता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर यह सांप किसी तरह से इस कमरे से बाहर कांच के इस पार आ जाए तो क्या होगा। जी हां, अमेरिका के लुसियाना स्थित ब्लू जू एक्वेरियम से भागने में सफल हो गया, जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया।