Babar Azam vs Virat Kohli Stats Comparison in 81 ODI Innings|Fastest 14 ODI Century| Oneindia Sports

Views 61



Pakistan captain Babar Azam has been in phenomenal form and has managed to keep the top ranking batsman’s position in One Day Internationals just for himself as he went on a run-making spree during the third and final match of the series in England. Azam’s ton in the final match made him the fastest man in international cricket to score 14 centuries in the 50-over format of the game. He took just 81 matches to reach this milestone, while Indian skipper, Virat Kohli needed 103 innings to get there.

Babar Azam और Virat Kohli की हमेशा से तुलना होती रही है. तो हमने भी सोचा कि इस मौके पर दोनों की तुलना कर ली जाए. अब तक Babar Azam ने 81 पारियां खेली है. इस दौरान उन्होंने 3985 रन कूटे हैं. जबकि 57 का उनका बैटिंग एवरेज है. 17 अर्धशतक भी Babar Azam ने लगाए हैं. अगर हम Virat kohli के शुरूआती 81 वनडे पारियों पर नजर डालें तो पता चलता है कि उन्होंने 48 के एवरेज से 3407 रन बनाए थे. इस दौरान Babar Azam से चार शतक कम, यानि कि दस शतक लगाए थे. मगर, 21 अर्धशतक भी Kohli के नाम था. बाबर आजम से चार पचासा ज्यादा. वहीँ स्ट्राइक रेट Kohli का लगभग 85 का रहा था. साफ़ पता चलता है कि Babar Azam रन और शतक के मामले में Kohli से आगे हैं.


#BabarAzam #ViratKohli #PAKvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS