Quinton De Kock creates big record with 16th ODI century against Ireland| Oneindia Sports

Views 218

मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं QDK. लिमिटेड ओवर फोर्मेट में तो कोई सानी नहीं है. और टेस्ट क्रिकेट में भी इस बल्लेबाज ने कर दिखाया है. काफी अग्रेसिव खेलते हैं. और अब तो जिम्मेदारी के साथ खेलने लगे हैं. QDK ने हाल ही में Ireland के खिलाफ शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये. उन्होंने Adam Gilchrist जैसे विकेटकीपरों को भी पीछे छोड़ दिया. QDK ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया. ये उनके वनडे करियर का 16वां शतक भी था. QDK ने काफी तेज पारी खेलते हुए अपना शतक सिर्फ 83 गेंदों पर ही पूरा कर लिया. उन्होंने शतक तो लगाया ही साथ ही साथ पहले विकेट के लिए जानेमन मलान के साथ मिलकर 225 रन की साझेदारी की. ध्यान देने वाली बात ये है कि डी कॉक ने 124 पारियों में 16वां शतक को पूरा किया.

South Africa have won the third and final ODI of the three-match series against Ireland. With this, the series ended with a 1-1 scoreline. Ireland earlier defeated South Africa for the first time in ODIs during the second game. Janneman Malan and Quinton de Kock played superb knocks for the visitors. QDK opener smashed his 16th ODI hundred, and equalled Adam Gilchrist in terms of most ODI tons as a wicketkeeper-opener.

#QDK #Ireland #AdamGilchrist

Share This Video


Download

  
Report form