उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही बीएसपी का दलित और ब्राह्मण वोटर्स के प्रति प्यार भी उमड़ पड़ा है। रविवार को मायावती ने माल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान मायावती ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की खराब नीतियों से जनता का हाल बेहाल है। समाज के सभी वर्गों के लोगों का शोषण हो रहा है। खासकर इस सरकार में ब्राह्मण समाज सबसे ज्यादा दुखी है।#Uttarpradesh #UPassemblyelection2022 #BSP