The condition of former Uttar Pradesh Chief Minister Kalyan Singh, who has been ailing for a long time, remains critical and now he has been kept on life support system. Many big leaders of BJP including UP CM Yogi Adityanath have taken his health condition. SGPGI has shared information about his health on Wednesday. Former Rajasthan Governor Kalyan Singh is admitted to the Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences (SGPGI) in Lucknow.
पिछले काफी समयसे बीमार चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है और अब उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई बड़े नेता उनके स्वास्थ्य का हालचाल ले चुके हैं. एसजीपीजीआई ने बुधवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा की है.राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में भर्ती हैं
#KalyanSingh #Lucknow