Himachal Pradesh के Sirmour District में Solan-मीनस Road पर Nohradhar Rajgarh के बीच Kanda Rivulet के पास Cement से लदा एक Truck फंस गया। देखते ही देखते Kanda Rivulet उफान पर आ गया और तेज बहाव के साथ पानी Truck के ऊपर से बहने लगा। चालक ने बड़ी मुश्किल से भागकर जान बचाई। रातभर ट्रक सड़क के बीच फंसा रहा और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बुधवार सुबह ट्रक को निकाला गया जिसके बाद मार्ग बहाल हुआ।