Former India cricketer Suresh Raina drew flak on social media following one of his remarks during a commentary stint in the ongoing Tamil Nadu Premier League, when asked by a commentator how he has embraced the Chennai culture as he has been seen wearing a veshti, dancing and whistling. In reply, the CSK left-hander said "I think I'm also Brahmin. I have been playing since 2004 in Chennai. I love the culture, I love my teammate.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और चैन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना तमिलनाडु प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच में कमेंट्री करने के दौरान किए गए कॉमेंट की वजह से सुर्खियों में आ गए है, रैना ने कॉमेंट्रील करते हुए कहा कि वह एक ब्राह्मण हैं और इसी वजह से उनको चेन्नई की संस्कृति को अपनाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। रैना का यह कमेंट फैन्स को बिलकुल रास नहीं आया है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है।
#SureshRaina #TNPL #CSK