Sumit Nagal became the third Indian tennis player in 25 years to win the men's singles event at the Olympics, surpassing Dennis Istomin at the Tokyo Games. Sumit Nagal won 6-4, 6-7, 6-4 in the match between Sumit and Dennis which lasted for almost 2 hours and 34 minutes.Sumit was seen in good lay throughout the match, but in the second set, he was under pressure as he was 4-1 ahead in the second set, but then after that Sumit came under pressure and was 6-7 behind in that round. went. He will next face Australian Open runner-up Medvedev.
सुमित नागल ओलंपिक में 25 साल में पुरुष सिंगल इवेंट में जीत दर्ज करने वाले तीसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने टोक्यो खेलों में डेनिस इस्तोमिन। तक़रीबन 2 घंटे और 34 मिनट तक सुमित और डेनिस के बीच चले मुकाबले में सुमित नागल ने 6-4, 6-7, 6-4 से जीत दर्ज की। सुमित पूरे ही मुकाबले में अच्छी ले में नज़र आये थे, मगर दूसरे सेट में उनके ऊपर दबाव दिखा क्युकी दूसरे सेट में वो एक वक़्त 4-1 आगे थे मगर फिर उसके बाद सुमित के ऊपर दबाव आया और उस राउंड में 6-7 से पीछे गए। उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई ओपन के उपविजेता मेदवेदेव से होगा।
TokyoOlympics #TokyoOlypicsLive #SumitNagal