भारतीय गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने मीरा बाई चानू को उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है। बिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर मीरा बाई चानू को बधाई देते हुए लिखा ''भारत के लिये ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर आपको ढेर सारी बधाइयां। आपका टोक्यो ओलंपिक में किया गया प्रदर्शन भारतीय एथलीट की ओर से किया गया अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है। मीरा बाई चानू ने ने वेटलिफ्टिंग के 49 वर्ग किग्रा कैटेगरी में 202 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता है। पर तीसरे मौके में मीराबाई चानू 89 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रही जिसके चलते उनका कुल वजन सिर्फ 202 किग्रा ही रहा।
Indian gold medalist Abhinav Bindra has congratulated Mira Bai Chanu for her achievement. Congratulating Mira Bai Chanu on her Twitter handle, Bindra wrote, "Many congratulations to you on winning the silver medal in the Olympics for India. Your performance in Tokyo Olympics is by far the best performance by an Indian athlete. Mira Bai Chanu has won silver medal in the 49 kg category of weightlifting by lifting 202 kg. But in the third occasion, Mirabai Chanu failed to lift 89 kg, due to which her total weight remained only 202 kg.
#TokyoOlympics #MiraBaiChanu #AbhinavBindra