नई दिल्ली, 28 जुलाई। मंगलवार से ही दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले दो घंटों में दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुरुग्राम, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने की आशंका है।