पीलीभीत, 28 जुलाई: यूपी के पीलीभीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक विशालकाय अजगर है, जिसने गांव में घुसकर एक पालतू बिल्ली को अपना शिकार बना लिया। देखते ही देखते अजगर बिल्ली को निगल गया। गांव में अजगर होने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बता दें, दो दिन पहले ही लखीमपुर खीरी में एक अजगर ने हिरण के बच्चे को अपना निवाला बना लिया था।