Akhilesh Yadav's First Election Story: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष (President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), आज भले ही उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) की राजनीति में अपना अलग मुकाम बना चुके हों, मगर एक वक्त ऐसा भी था कि सपा (SP) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) इन्हें कन्नौज (Kannoj) से लोकसभा टिकट देने के पक्ष में नहीं थे...नेताजी के इस काम के लिए छोटे लोहिया नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र (Janeshwar Mishra) ने मनाया था...क्या है वो पूरा किस्सा जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...