Dimple Yadav Relation with Akhilesh Yadav and Family: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की भाभी जी यानि डिंपल यादव सिर्फ एक सपा नेता या फिर अखिलेश यादव की पत्नी की भूमिका तक ही सीमित नहीं हैं...मुलायम सिंह यादव की इस बहू को कभी मां, कभी भाभी तो कभी आदर्श गृहिणी के तौर पर भी देखा जाता रहा है...जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं यादव परिवार की इस बहू के 7 अवतार...