The Indian cricket team is on a tour of England and a five-match Test series is to be played between the two teams from Wednesday, August 4, the first test match of the series will be played in Nottingham. Talking about Test cricket, England's upper hand has been heavy on India. In such a situation, this series is not going to be easy for Virat and Company, for this series, Team India had reached England before a month, Team India was very disappointed with the defeat in the World Test Championship, but now the team India is ready to enter the long series against England with renewed vigor, in this video we are going to tell you everything related to the series. First of all, let us tell you the schedule of the entire test series.
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच बुधवार 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, सीरीज का पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा, टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड का पलड़ा भारत पर भारी रहा है, ऐसे में विराट एंड कंपनी के लिए यह सीरीज बिल्कुल आसान नहीं होने वाली है, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया एक महिने से पहले ही इंग्लैंड पहुंच गई थी, विश्व टेस्ट चैंपियनशीप में मिली हार से टीम इंडिया खासी निराश हुई थी, लेकिन अब टीम इंडिया नए जोश के साथ इंग्लैंड के खिलाफ लंबी सीरीज में उतरने को तैयार है, इस वीडियो में हम आपको सीरीज से जुड़ी हर बात बताने जा रहे हैं। सबसे पहले आपको पूरी टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम बताते हैं।
#IndvsEng #TestSeries #Squads