In the Tokyo Olympics on Tuesday, Belgium won the semi-final match between the Indian men and Belgium in hockey 5-2. This match was the biggest match for India in the last several decades as India had reached the semi-finals in the Olympics after 49 years. Seeing India's great performance so far, PM Modi has given a message on Twitter for the entire team. Even after this defeat, the Indian team will continue in the race for the bronze medal.
टोक्यो ओलंपिक्स में मंगलवार को हॉकी में हुआ भारतीय पुरुष और बेल्जियम के बीच हुआ सेमीफाइनल मुकाबला बेल्जियम ने 5-2 से अपने नाम कर लिया। ये मुकाबला भारत के लिए पिछले कई दशकों से में सबसे बड़ा मुकाबला था क्युकी भारत 49 सालों के बाद ओलंपिक्स में सेमीफइनल तक पोहोचा था। भारत के अब तक के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए PM Modi ने पूरी टीम के लिए ट्वीटर पर संदेश दिया है। इस हार के बाद भी भारतीय टीम ब्रॉन्ज़ मेडल की रेस में बरक़रार रहेगी।
#PMModi #NarendraModi #TokyoOlympics2021