आईपीएल 2021 को लेकर बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है. आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे, इस बीच अब बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यूएई जाने की परमीशन दे दी है और उसकी तारीख भी सामने आ गई है. माना जा रहा है कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम आईपीएल 14 के लिए सबसे पहले यूएई पहुंचेगी. हालांकि अभी बाकी अपडेट आने बाकी हैं.