How many people died in the country in April-May during the second wave of Corona epidemic? To understand the seriousness of the effect of Corona, it is important to know this thing. Also, if this epidemic spreads once again in the future, then it is important to know about the correct figures to make a better health policy to prevent it. Apart from this, these figures are also very important for the dependents of the dead. Watch video,
देश में Corona की Second Wave के कमजोर पड़ते ही लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि दूसरी लहर इतनी खतरनाक थी कि इसने हर वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था और मौत का आंकड़ा तो मानो जैसे तेजी से भागा हो. ऐसे में कोरोना के असर की गंभीरता को समझने के लिए ये भी जानना जरूरी है कि दूसरी लहर में अप्रैल-मई में कोरोना से कितने लोगों की मौत हुई है. क्योंकि ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि आम आंकड़े और सरकारी आंकड़ों में काफी अंतर देखा जा रहा है. देखिए वीडियो
#CoronavirusIndiaUpdate #CoronavirusDeathUpdate