Indian javelin thrower Neeraj Chopra created history in the javelin throw final of Tokyo Olympics, he won the gold medal in the Tokyo Olympics, Neeraj won the gold with a best distance of 87.58, Neeraj also topped his group in the qualification round. But let us tell you that this is India's first gold medal after the 2008 Beijing Olympics, Neeraj Chopra was at the forefront in the final of Javelin throw from the beginning, he has covered a distance of 87.03 meters in his first attempt.Neeraj Chopra is raining heavily, Haryana government has announced to give Rs 6 crore
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में इतिहास रच दिया, उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया है, नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया, क्वालिफिकेशन राउंड में भी नीरज अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे, बता दें कि 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद ये भारत का पहला गोल्ड मेडल है, जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा शुरुआत से ही सबसे आगे रहे, उन्होंने अपनी पहली ही कोशिश में 87.03 मीटर की दूरी तय की है. वहीं दूसरी बार में उन्होंने 87.58 की दूरी तय की। नीरज चोपड़ा पर जमकर धन वर्षा हो रही है,हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है साथा
#NeerajChopra #TokyoOlympics #Gold