Hariyali Teej 2021:According to the Hindu calendar, Hariyali Teej is celebrated every year on the third day of Shukla Paksha of Shravan month. Due to falling in the month of Shravan, it is also called Shravani Teej. On the other hand, Hariyali Teej falls in the month of July or August in the English calendar. This festival is mainly a special important festival for women. On this festival, in the month of Sawan, when nature has covered itself with greenery, to enjoy this beautiful moment, women sing folk songs, swing swings, apply Mehndi and together celebrate this festival with pomp. According to religious importance, this festival is associated with Lord Shiva and Mother Parvati and this is the main reason that on the occasion of Hariyali Teej, grand fairs are held in many places across the country and the ride of Goddess Parvati and Lord Shiva is taken out with pomp. However, like last year, this year also this festival will be celebrated in a subtle way due to corona infection.
Hariyali Teej 2021: हिन्दू पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. श्रावण मास में पड़ने के कारण, इसे श्रावणी तीज भी कहते है. वहीं अंग्रेजी कैलेंडर में हरियाली तीज जुलाई या अगस्त के महीने में आती है. ये पर्व मुख्यत: महिलाओं के लिए विशेष महत्वपूर्ण पर्व होता है. इस पर्व पर सावन के महीने में जब प्राकृति अपने ऊपर हरियाली की चादर चढ़ा लेती हैं, तो इस मनोरम क्षण का आनंद लेने के लिए महिलाएं लोक गीत जाती हैं, झूले झूलती हैं, मेहंदी लगाती हैं और एक साथ मिलकर इस उत्सव को धूमधाम से मनाती हैं. धार्मिक महत्व के अनुसार इस पर्व को भगवान शिव और मां पार्वती से जोड़कर देखा जाता है और यही मुख्य कारण है कि हरियाली तीज के अवसर पर देशभर में कई जगह भव्य मेले लगते हैं और मां पार्वती और भगवान शिव की सवारी धूमधाम से निकाली जाती है. हालांकि पिछले साल की तरह ही, इस साल भी ये पर्व कोरोना संक्रमण के कारण सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा. वीडियो में आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें हरियाली तीज 2021 शुभ मुहूर्त |
#HariyaliTeej2021ShubhMuhurat