Hariyali Teej 2023: हिंदू धर्म में तीज-त्योहारों का काफी महत्व होता है. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है. हरियाली तीज इस बार शनिवार 19 अगस्त 2023 को पड़ रही है. पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं इस दिन हरे रंग की साड़ी, हरी चूडिय़ां, लहरिया पहनकर शिव-गौरी की पूजा-अर्चना करेंगी. लेकिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र पड़ने से हरियाली तीज और भी खास होगी. हरियाली तीज के दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र सुबह से लेकर देर रात 1:47 बजे तक रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को मनाई जाएगी. हरियाली तीज का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस पर्व को नाग पंचमी से दो तिथि पूर्व मनाया जाता है. हरियाली तीज के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और माता पार्वती के साथ गणेश जी और भगवान शिव की पूजा करती हैं. सनातन धर्म में हर त्योहार का अपना एक विशेष महत्व हैं. इन्हीं त्योहारों में से एक है हरियाली तीज है, जो देशभर में मनाई जाती है. वीडियो में देखें हरियाली तीज 2023: हरियाली तीज 2023 कब है | हरियाली तीज 2023 शुभ मुहूर्त...
Hariyali Teej 2023: Teej festivals have great importance in Hinduism. Hariyali Teej is celebrated on the third day of Shukla Paksha of Shravan month. It is also called Shravani Teej. This time Hariyali Teej is falling on Saturday, 19 August 2023. For the long life of her husband, on this day, women will worship Shiva-Gauri by wearing green saris, green bangles, waves. But Hariyali Teej will be even more special when Uttara Phalguni Nakshatra falls. On the day of Hariyali Teej, Uttara Phalguni Nakshatra will remain from morning till late night till 1:47 am. Astrologer Dr. Anish Vyas told that Hariyali Teej will be celebrated on August 19, 2023. By fasting on Hariyali Teej, women get unbroken good fortune. This festival is celebrated two days before Nag Panchami. On the day of Hariyali Teej, women keep a fast and worship Lord Ganesha and Lord Shiva along with Mother Parvati. Every festival has its own special importance in Sanatan Dharma. One of these festivals is Hariyali Teej, which is celebrated across the country. Watch Video and Know Hariyali Teej 2023 Date Time: Hariyali Teej 2023 Shubh Muhurat..
#HariyaliTeej2023DateTime
~HT.97~ED.118~PR.111~