Hariyali Teej: Hariyali Teej holds more importance than a fast or worship for the married couple. On this day, it is considered to be the most important thing to adorn, adorn and pray for the long life of the husband, but when it comes to makeup, then sixteen makeup is considered very important. In the mythological period, there were 16 different types of makeup, which included many adornment materials, such as the coloring of nails and nails, tambool, etc. Nowadays, the trend of nail paint, lipstick has also come. Let us know how and in what order sixteen makeup is done on this day.
Hariyali Teej: हरियाली तीज सुहागिनों के लिए एक व्रत या पूजन से कहीं अधिक महत्व रखता है. इस दिन सजना, संवरना और पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करना सबसे प्राथमिक माना गया है, लेकिन जब श्रृंगार की बात आती है तो सोलह श्रृंगार बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. पौराणिक काल में कई तरह के 16 श्रृंगार होते थे, जिसमें अधरों और नख का रंगना, तांबूल आदि कई श्रृंगार सामग्री शामिल थी. आजकल नेलपेंट, लिपस्टिक का भी प्रचलन आ गया है. आइए जानते हैं कि इस दिन सोलह श्रृंगार किस तरह और किस क्रम में किया जाता है.
#HariyaliTeej2021