Hariyali Teej is celebrated on the third day of Shukla Paksha of Sawan month. This year the fast of Hariyali Teej is falling on Wednesday, August 11. On the day of Hariyali Teej, married women keep a fast for happiness and prosperity in married life and long life of husband. On this day Lord Shankar is worshiped along with Mother Parvati. Mother Parvati herself is the form of Adi Shakti Jagadamba. On this day, specially sixteen items of adornment are offered to Goddess Parvati and pray for the desired results. On the day of Hariyali Teej, there are some special mantras to get the desired wishes from Mother Parvati. Let's know about those mantras...
सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता है। इस साल हरियाली तीज का व्रत 11 अगस्त दिन बुधवार को पड़ रहा है। हरियाली तीज के दिन सुहागिन स्त्रियां वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र की कामना से व्रत रखती हैं। इस दिन भगवान शंकर का पूजन माता पार्वती के साथ किया जाता है। माता पार्वती स्वयं आदि शक्ति जगदम्बा का रूप हैं। इस दिन विशेष रूप से माता पार्वती को सोलह श्रृगांर की वस्तुएं चढ़ाई जाती हैं और मनवाछिंत फल पाने की कामना करती हैं। हरियाली तीज के दिन माता पार्वती से अभीष्ठ इच्छाओं की प्राप्ति के लिए कुछ विशेष मंत्र हैं। आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में...
#HariyaliTeej2021 #HariyaliTeejMantra