Hariyali Teej is also included in the major fasting festival falling in the month of Sawan. On this day women keep a strict fast for the long life of their husband. On the other hand, unmarried girls also keep this fast with the prayer of getting the desired life partner. On this day women and girls dress up and worship Shiva-Parvati. The special thing about this fast is that it is very difficult and once you start observing this fast, it has to be done every year. This fast is not skipped. Many times such situations are created that due to health problem, pregnancy, travel or not being able to perform worship, the woman is unable to keep the fast. In such a situation, a remedy has been told in the Puranas to avoid the problem of missing the fast. According to this, in such odd circumstances, any other woman in the house can keep this fast instead of her. If even this is not possible, then the husband can also observe this fast in lieu of his wife. Due to this the fruit of the fast remains and the fast is not broken.
सावन महीने (Sawan Month) में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार में हरियाली तीज (Hariyali Teej) भी शामिल है. इस दिन महिलाएं अपने पति (Husband) की लंबी उम्र के लिए कठिन व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा जीवनसाथी पाने की प्रार्थना के साथ यह व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं-लड़कियां सज-धज कर शिव-पार्वती (Shiva-Parvati) की पूजा करती हैं. इस व्रत की खास बात यह है कि यह बहुत कठिन होता है और एक बार यह व्रत करना शुरू कर दिया तो इसे हर साल करना पड़ता है. इस व्रत को छोड़ा नहीं जाता है.कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती हैं कि स्वास्थ्य समस्या, प्रेगनेंसी, यात्रा या पूजा-पाठ न कर पाने के कारण महिला व्रत नहीं रख पाती है. ऐसे में व्रत छूटने (Vrat Chhutne) की समस्या से बचने के लिए पुराणों में एक उपाय बताया गया है. इसके मुताबिक ऐसी विषम परिस्थितियों में घर में कोई और महिला उसके बदले यह व्रत रख सकती है. यदि ऐसा भी संभव नहीं है तो पति भी अपनी पत्नी के बदले यह व्रत कर सकते हैं. इससे व्रत का फल बना रहता है और व्रत भी नहीं छूटता है.
#HariyaliTeejVrat2021