पंचांग के अनुसार 11 अगस्त 2021 को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इस तिथि को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. हरियाली तीज का पर्व सुहागिन स्त्रियों का प्रिय पर्व है. हरियाली तीज का पर्व सुहागिन स्त्रियों को समर्पित है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं | इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ मां पार्वती को भी प्रसन्न करना बेहद जरूरी है. इसके लिए उन्हें 16 श्रृंगार अवश्य चढ़ाना चाहिए.जैसे चूड़ियां, महावर, सिंदूर, बिंदी, बिछुआ, मेहंदी, सुहाग पूड़ा, कुमकुम,कंघी, बिंदी आदि.
#HariyaliTej2021 #HariyaliTeej2021UShringar